कौन है Shamar Joseph जिसने टूटी टांग से Aus का GABA में घमंड तोड़ा ।

कौन है वेस्ट इंडीज के Shamar Joseph जिन्होंने टूटी हुई टांग से ऑस्ट्रेलिया का गैबा में घमंड तोड़क रख दिया उस गैबा में जिसे ऑस्ट्रेलिया अपना अभेद किला मानती है Shamar Joseph एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी कहानी जिसकी दास्तान पूरी दुनिया सुना रही है ।

एवी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी ने लिखा कि इस बच्चे की कहानी जब मैंने पढ़ी तो मेरी आंखें नम हो गई और हर किसी को जिसे लाइफ में कुछ बड़ा करना है वह इस बच्चे की कहानी पढ़े ।

जो जनवरी 2023 तक एक सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी करते थे, एक लड़का जो गांव में मजदूरी करता था जिसके गांव में इंटरनेट मोबाइल फोन नहीं था वह Shamar Joseph आज क्रिकेट जगत का सुपरस्टार हैं  ।

एक ऐसा लड़का जिसको कोई नहीं जानता था वह ऑस्ट्रेलिया जाता है, गबा में  सात विकेट 68 रन पर तब लेता है जब एक दिन पहले उसे रिटायर हर्ट होना पड़ा था ।

वो खिलाड़ी जिसकी 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के सामने कंगारू बल्लेबाज अपने ही घर में चारों खाने चत हो गए ।

वो खिलाड़ी जिससे हारने के बाद पैट कमंस ने अपनी वर्दी उसके साथ एक्सचेंज की और उसकी तारीफ में कहा कि यार ये टैलेंट है ।

हमें लगा इस बच्चे की कहानी आपको सुनाए क्योंकि ये रोंगटे खड़े करने वाली है  ।

Shamar Joseph जिस गांव से आते हैं वेस्ट इंडीज में वहां पर केवल 350 लोगों की आबादी है ।

शुरुआती दौर में ये एक लेबर का काम करते थे उसके बाद सिक्योरिटी गार्ड बन गए ।

12 से 14 घंटे गार्ड की नौकरी करते हैं । जिस गांव में रहते हैं वहां से रोड तक पहुंचने के लिए या शहर तक पहुंचने के लिए दो दिन का सफर तय करना पड़ता है ।

गांव में मोबाइल नहीं है, इंटरनेट नहीं है । बाहरी दुनिया से बिल्कुल यह बेखबर रहे हैं । बारा कारा का मैरून गांव जो है वह अधिकतर दुनिया के लिए Exist नहीं करता अनजान है, हालांकि अब धीरे-धीरे इस गांव के बारे में  लोग जानना चाहेंगे वैसे ही जैसे फिल्मी कैरेक्टर में वंडा का जिक्र होता है ।

कैरबी आई देश के इस गांव में सिर्फ पानी के जरिए पहुंचा जाता है और हमने कहा कि बहुत समय लगता है इनको गांव से शहर पहुंचने में ।

ऑस्ट्रेलिया को इस 25 साल के लड़के ने जब 21 साल बाद हराया तो हर आदमी जानने लगा क्योंकि इसी लड़के को एक दिन पहले मिचल स्टार्क ने अपनी तीखी यॉर्कर से इसके घुटने पर मारा था और घायल कर दिया था ।

वो जो बॉल लगी थी उससे यह दर्द से करा गए थे और वो लड़खड़ाते हुए दर्द में इनको बाहर ले जाया गया।  इंजेक्शन लगाया गया।  इस बच्चे का कहना था कि  मैंने अपने कप्तान से कहा कि जब तक आखिरी विकेट नहीं गिरेगा तब तक हटेंगे नहीं ।

कहावत हैं की जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं, बिल्कुल वही कहानी थी और इस बंदे ने करके दिखाया हालांकि जब ये टेस्ट मैच में आए थे तब भी इन्होंने यही किया था ।

पहली ही बॉल पर स्टीव स्मिथ का विकेट निकाला फिर लाबु शन का विकेट निकाला, तो शुरुआत इनकी काफी जबरदस्त रही है ।

मतलब इंटरनेशनल क्रिकेट में और दूसरे ही टेस्ट मैच में अगर आप हीरो बन जाते हैं और आपको इंटरनेशनली ये क्लेम हो जाता है तो फिर काफी बड़ी बात आती और यह होना भी चाहिए बंदा डिजर्व करता है ।फैमिली के लिए इन्होंने खूब सारे पापड़ बेले लेकिन जिंदगी जो है इनकी वो कैरिबियन प्रीमियर लीग ने बदल दी ।

Leave a Comment