चंद रोज पहले BCCI ने जब Sarfaraz Khan के पिता को एक अवार्ड दिया था तो हमने यह सवाल खड़े किए थे कि अवार्ड ठीक है लेकिन टीम इंडिया की जर्सी का रिवॉर्ड कब दोगे और ऐसा लगता है कि शायद हमने और आपने मिलकर जो मुहीम उठाई थी, जो बातें जो सवाल पूछे थे वह सवाल बीसीसीआई के कानों तक पहुंचे और बीसीसीआई ने आखिरकार सरफराज खान को टीम इंडिया में जगाह दिया है ।
ये एक बड़ा लम्हा है सरफराज खान के पिता के लिए, Sarfaraz Khan के फॉलोअर्स के लिए और उन तमाम क्रिकेटर्स के लिए जो फर्स्ट क्लास में रणजी में दिन रात पसीना बहा रहे हैं । मेहनत जाया नहीं होती है । जो कहते हैं ना कि लगे रहो, जमे रहो, डटे रहो, दुनिया चाहे ना चाहे वही सरफराज साथ हुआ ।
पिछले तीन सालों से लगातार वो परफॉर्म कर रहे थे । जब मौका मिल रहा था परफॉर्म कर रहे थे । 70 का एवरेज मेंटेन किए बैठे थे। लेकिन टीम इंडिया से कॉल नहीं आ रही थी । दहलीज पर थे इतना थे कभी कोई सिलेक्शन हो जाए, कभी कहीं हो जाए लेकिन वो कहते हैं ना कि कहीं किसी का नुकसान किसी के फायदे की वजह बनता है ।
टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोट की वजह से बाहर हुए और Sarfaraz Khan, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार जैसे खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल गई ।
सरफराज की टीम इंडिया में प्लेइंग 11 में खेलने की गुंजाइश पूरी पूरी नजर आती है क्योंकि शुभमन और श्रेयस जिस तरह की फॉर्म में है रोहित और द्रविड के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं बचते हैं सिवाय उन खिलाड़ियों खिलाने के जो करंट अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और सरफराज तो मैन ऑफ द मैच लेकर आ रहे हैं ।
रोहित शर्मा ने कुछ दिनों पहले कहा था कि विदेश में खिलाने से पहले हम उन खिलाड़ियों को खिलाना चाहेंगे जो इंडिया में थोड़ा सा कंडीशंस को समझते हैं । सरफराज तो काफी खूब समझते हैं और ये हम नहीं कह रहे ये उनके स्टैट्स कह रहे हैं ।
सरफराज खान ने 66 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें तकरीबन 4000 रन है उनका जो एवरेज है वो तकरीबन 70 का आता है और 14 शतक 11 अर्ध शतक उनके नाम है । 14 शतक 11 अर्ध शतक लेकिन इतनी बड़ी परफॉर्मेंस के बावजूद Sarfaraz को कभी मोटा कहकर हटा दिया गया कभी कहा गया कि कंसिस्टेंट नहीं है कभी कहा गया स्ट्राइक रेट स्लो है लेकिन अब इन सारी चीजों से सरफराज पार पा चुके हैं ।
फिलहाल में उन्होंने 120 के स्ट्राइक रेट से शतक लगाया । कंसिस्टेंसी उनके स्टैट्स में है । 70 का एवरेज मेंटेन करना आसान काम नहीं है और जो उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे वो उनके 13 शतक या बैक टू बैक शतक से समझ सकते हैं कि खिलाड़ी में कितना ज्यादा दम खम हैं ।
हालांकि सरफराज अकेले प्लेयर नहीं है जिनका सिलेक्शन टीम में हुआ है तीन खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ है । दो खिलाड़ी बाहर गए हैं और बड़ी कीमत चुकाई है टीम इंडिया ने । सरफराज और बाकी खिलाड़ियों को लाने के लिए रविंद्र जडेजा, केएल राहुल जैसे मैच विनर प्लेयर जो हैं वो टीम से बाहर हुए हैं और यह दोनों बहुत बड़े प्लेयर हैं । जडेजा राहुल हम जानते हैं जडेजा ने लास्ट मैच में भी विकेट निकाले थे ।
फिलहाल Sarfaraz Khan का इंतजार जो है वो खत्म हुआ है और जबरदस्त रहा है । सरफराज खान ने Ranji 2019-20 में 154 के एवरेज से रन बनाए थे । उसके बाद 2021 में 122 का एवरेज था । 2022 में 92 का एवरेज था और 24 में 52 का एवरेज उनका चल रहा है । उनके एवरेज को लेकर कभी किसी के दिमाग में confusion नहीं रहा ।